मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर छह साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसे प्यार और शादी का भरोसा दिलाया, लेकिन अब उसने 9 दिसंबर को किसी और लड़की से शादी तय कर ली है। युवती को जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने आरोपी का विरोध किया, जिसके बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। परेशान युवती ने इंचौली थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी से भी इस मामले की शिकायत की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी 2019 में उसके संपर्क में आया था। धीरे-धीरे उनके बीच विश्वास बढ़ा और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि आरोपी ने वर्षों तक उसे विश्वास में लेकर उसका शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी मुकर गया और अब वह दूसरी शादी करने पर अड़ा हुआ है। आरोपी की शादी की तारीख सामने आने के बाद युवती ने पहले इंचौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, वह एसएसपी कार्यालय पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने इस मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों को शामिल करते हुए जांच तेजी से की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/czVMsp5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply