हापुड़ में शनिवार को परिणिर्माण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल हापुड़ पहुंचे। उन्होंने मेरठ तिराहे पर स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक इस महान व्यक्तित्व को नमन किया।माल्यार्पण के उपरांत मीडिया से बात करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि परिनिर्माण दिवस केवल एक ऐतिहासिक तिथि नहीं है, बल्कि यह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने जोर दिया कि बाबा साहब ने अपने ज्ञान, संघर्ष और न्यायप्रियता से भारत को सही दिशा दी। मंत्री ने कहा, “यदि आज का युवा उनके विचारों को अपना ले, तो देश प्रगति की राह पर और तेजी से आगे बढ़ सकता है।”मंत्री ने यह भी बताया कि ‘SIR संवैधानिक प्रक्रिया है’, जिस पर सरकार पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संविधान के अनुरूप लिए जा रहे निर्णय देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति पर जानकारी ली और कहा कि सरकार जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहा। नगर के विभिन्न स्थानों पर भी परिणिर्माण दिवस से संबंधित छोटे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जिला अध्यक्ष कविता माधरे, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेन्द्र त्यागी, मोहन सिंह, कुणाल चौधरी, विनोद गुप्ता, अलका निम, विजय शर्मा, अमित शर्मा, जयभगवान शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/IQyHLse
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply