सोनभद्र के रायपुर पुलिस ने ₹5000 के इनामी गो-तस्कर शिवाजी निषाद उर्फ कर्नल को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित था। बता दे कि सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुचमरवा (ककराही) का निवासी शिवाजी निषाद उर्फ कर्नल (33) लंबे समय से गोवंश की तस्करी में शामिल था। ट्रक में जानवरों को भरकर जंगलों में ले जाना और रातों में कटान कर चोरी-छिपे सप्लाई करना उसका पुराना तरीका था। जानकारी होने पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित गोवध निवारण अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही कर्नल पुलिस से छिपता फिर रहा था। उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने ₹5000 का पुरस्कार घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए थे। रायपुर थाना पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। तभी 5 दिसंबर को मुखबिर ने रायपुर थाना पुलिस को सूचना दी कि कर्नल अपने घर के बाहर बैठा चाय पी रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राम स्वरूप वर्मा ने बिना देर किए टीम को रवाना किया। कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार और अखिलेश कुमार के साथ पुलिस अभियुक्त के घर के सामने से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
https://ift.tt/az9QiqU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply