DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इटावा में अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम:सपा कार्यालय और कचहरी में नेताओं-अधिवक्ताओं ने किया माल्यार्पण

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद कार्यकर्ता अंबेडकर चौराहा पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन एवं संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक समानता, शिक्षा और मानवाधिकारों की जो राह दिखाई है, उसी मार्ग पर चलकर ही वास्तविक सामाजिक न्याय स्थापित किया जा सकता है। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को उनके बताए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दिलाया गया। इटावा सांसद ने बाबा साहब को किया याद विचार गोष्ठी में इटावा के सांसद जितेंद्र दोहरे, जिला महासचिव वीरू भदौरिया, SIR प्रभारी उदयभान सिंह यादव, सपा निगरानी समिति अध्यक्ष लाखन सिंह जाटव, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, जिला कोषाध्यक्ष बृजेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष अनवार हुसैन, सपा प्रवक्ता विकास गुप्ता विक्की, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत डुले सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से सपा नेत्री नम्रता सिंह दोहरे, संगीता राजपूत, सपा नेता संतोष कुमार राजपूत, पंकज यादव पिंटू (सदस्य जिला पंचायत), पूर्व नगर अध्यक्ष नफीसुल हसन अंसारी, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष किशन यादव, छात्र सभा जिला अध्यक्ष रवी यादव, जिला सचिव प्रवीण कुशवाहा, राजकुमार यादव, मनोज राणा, कमलेश चंद यादव, ज्वाला कठेरिया, जसकरन सिंह कठेरिया, अजय वीर, राजेंद्र निराला, कमलेश यादव सहित तमाम पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला बार एसोसिएशन ने भी कचहरी परिसर में अर्पित की श्रद्धांजलि डॉ. भीमराव जी अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला बार एसोसिएशन ने भी कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नितिन तिवारी एवं कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्रिपाठी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी स्मृतियों को नमन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने पुष्प अर्पित किए। अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल महान विधिवेत्ता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के सबसे बड़े प्रतीक थे। महिलाओं के अधिकार, शिक्षा और समानता के लिए उनके योगदान ने भारत को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी बौद्धिक क्षमता और दूरदर्शिता सदैव प्रेरणा देती रहेगी। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे और सभी ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान वातावरण “जय भीम” और “बाबा साहेब अमर रहें” के नारों से गूंज उठाया।


https://ift.tt/mSDIdyk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *