कौशांबी जिले में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में नाराजगी है। यह मामला कौशांबी जिले के नेवादा ब्लॉक क्षेत्र के पुरखास स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूली बच्चे परिसर में झाड़ू लगा रहे हैं। वीडियो में स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार भी दिख रहा है, और जिस जगह बच्चे पानी पीते हैं, वहां गंदा पानी भरा हुआ है। ग्राम प्रधान अजय कुमार पाल ने इस संबंध में बताया कि स्कूल में सफाई कर्मचारी तैनात है। इसके बावजूद शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों को अक्सर स्कूल में झाड़ू लगाते देखा जाता है। उन्होंने इसे शिक्षकों की लापरवाही का नतीजा बताया। स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के अभिभावक वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि शिक्षक सुबह स्कूल आ जाते हैं और एक कमरे में बैठकर पढ़ाई का काम करने के बजाय निजी बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में सफाई न होने के कारण शिक्षक बच्चों से झाड़ू लगवाते हैं। अभिभावक ने सवाल उठाया कि अगर बच्चे स्कूल में झाड़ू लगाएंगे तो वे पढ़ाई कब करेंगे। इस पूरे मामले में विद्यालय की शिक्षिका नीतू सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
https://ift.tt/UpSi3ad
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply