जिले की सभी तहसीलों में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रुदौली तहसील सभागार में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फंडे की अध्यक्षता में यह दिवस आयोजित हुआ, जिसमें राजस्व से संबंधित सर्वाधिक मामले सामने आए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रुदौली में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर और क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि शिकायतों का समाधान समय पर हो जाता है, तो वे बार-बार सामने नहीं आएंगी। पुलिस विभाग से संबंधित मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों में राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में मिल्कीपुर तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में किया गया। यहां भी फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके निस्तारण के लिए टीमें गठित की गईं। खण्डासा थाना क्षेत्र के पवन कुमार ने पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी रोकने के लिए एक पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बकचुना मुख्य मार्ग से मां कामाख्या धाम तक सड़क का निर्माण होना था, जिसे गांव के बीच से ले जाना था। गांव के अंदर 400 मीटर सीमेंटेड सड़क के लिए धनराशि भी आवंटित हो गई थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने एक जनप्रतिनिधि के स्वार्थ के कारण मार्ग को दूसरी तरफ से मोड़ दिया। एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी निर्माण खंड को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के रनापुर गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने शिकायत की कि उनके घर से सरकारी नलकूप संख्या 442 बिजी तक जाने वाले रास्ते में करंजा (पुलिया) के धंस जाने से बरसात या हल्की बारिश में पानी भर जाता है। एसडीएम ने बीडीओ को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
https://ift.tt/ZOnjtrl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply