नवादा जिले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें शादी के मंडप में एक दूल्हा अपने मोबाइल पर ‘फ्री फायर’ गेम खेलने में पूरी तरह व्यस्त दिखाई दे रहा है, जबकि पास बैठी दुल्हन उसे हैरानी से देख रही है। वीडियो में पंडित मंत्रोच्चार कर रहे हैं और शादी की रस्में चल रही हैं। इसके बावजूद दूल्हे का पूरा ध्यान अपने फोन की स्क्रीन पर केंद्रित है। इस क्लिप में एक महिला की आवाज भी सुनाई देती है, जो बार-बार कह रही है, “ये नवादा जिला का लड़का है…गेम खेल रहा है। पिछले तीन दिनों में यह वीडियो X, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स इस पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं, वहीं कई लोग ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लत पर चिंता भी व्यक्त कर रहे हैं। गेम खेलने में व्यस्त दिखा दूल्हा वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन मंडप पर बैठे है। शादी की रस्में चल रही है, लेकिन दूल्हा सेहरा पहने हाथ में फोन लेकर गेम खेलने में व्यस्त नजर आ रहा है। बगल में बैठी दुल्हन का ध्यान एक ओर शादी पर है तो दूसरी ओर वर की हरकत पर। वहीं पीछे खड़ी महिलाएं इसका मजाक उड़ाते हुए बोल रही वाह रे नवादा जिले का दूल्हा। फ्री-फायर मारले है धाय-धाय। इसके बाद सभी हंसने लगती है। वीडियो पर लोग जमकर कर रहे कमेंट सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया। लोग इसे शेयर करते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा PUBG लवर तो किसी ने लिखा आजकल के जमाने में गेमिंग भी पूजा-पाठ जितनी जरूरी हो गई है। वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में कमेंट किया कि दुल्हन इंतजार करती रही और भाईसाहब बोला-एक गेम और। एक यूजर ने लिखा कि बिहार एक अद्भुत प्रदेश है यहां कुछ भी संभव है, टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता और इसके नवादा से होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न तो स्थानीय पुलिस और न ही किसी अन्य प्राधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। अक्सर पुराने वीडियो को नए स्थान के नाम से दोबारा वायरल कर दिया जाता है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन बिना सत्यापन के इसे एक सच्ची घटना मानना जल्दबाजी होगी। इन फोटोज में देखिए लोगों के कमेंट्स…
https://ift.tt/Gs7twYM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply