बागपत के खेकड़ा तहसील क्षेत्र के ललियाना गांव में एक किसान ने जिलाधिकारी अस्मिता लाल से चकरोड़ पर अवैध कब्जे की शिकायत की है। किसान विजय ने बताया कि उसके खेतों तक जाने वाला यह चकरोड़ मार्ग वर्षों से उपयोग में है। इसी रास्ते से वह अपने कृषि कार्यों के लिए खेतों पर पहुंचता है। शिकायत में विजय ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ व्यक्तियों ने बीते कुछ समय से इस चकरोड़ पर अवैध कब्जा कर इसे संकुचित कर दिया है। इससे उन्हें खेतों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है, जिससे उनके कृषि कार्य बाधित हो रहे हैं। उनका कहना है कि समय पर खेतों तक न पहुँच पाने के कारण खेती-किसानी प्रभावित हो रही है। विजय के अनुसार, उन्होंने स्थानीय स्तर पर कई बार यह समस्या उठाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने जिलाधिकारी से चकरोड़ मार्ग से अवैध कब्जा हटवाने और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले को जांच के लिए खेकड़ा तहसील प्रशासन को भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सार्वजनिक मार्गों पर बढ़ते अवैध कब्जों के कारण आमजन को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
https://ift.tt/F7kUlPK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply