हरदोई के संडीला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार, 06 दिसंबर 2025 को एक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मुरार नगर रोड पर रोडवेज बस की चपेट में आने से 35 वर्षीय मनसुख की जान चली गई। पुलिस के अनुसार, मुसलमानआबाद थाना कासिमपुर निवासी मनसुख (35), जो वर्तमान में मुरार नगर थाना संडीला में रह रहा था, सड़क पार कर रहा था तभी रोडवेज बस (नंबर UP 78 LN 7563) ने उसे टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और यातायात नियमों का उल्लंघन कर रही थी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब एक घंटे की देरी हुई, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई। यह भी सामने आया है कि बस बिना HSRP नंबर प्लेट के चल रही थी। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। संडीला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा तथा अवैध रूप से चल रही बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/LiDUy5q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply