बिहार में ऑपरेशन बुलडोजर जारी है। बेगूसराय में 5वें दिन भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। लोहिया नगर में अवैध कब्जों को गिराया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। प्रशासन का अमला भी कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद है। शुक्रवार को मुंगेर में 59 साल पुराने दुर्गा मंदिर पर बुलडोजर चला है। यह मंदिर नया रामनगर थाना के पास स्थित था। NHAI की निर्माण एजेंसी ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर मंदिर को हटाया। यह कार्रवाई मुंगेर-मिर्जा चौकी के बीच बन रहे फोरलेन के रास्ते में आ रहे अवरोधों को हटाने के क्रम में की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस स्थान पर साल 1964 से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा था। मंदिर का निर्माण 1966 में हुआ था। हालांकि, मंदिर तोड़ने से पहले ही इसके पास एक नया दुर्गा मंदिर बना दिया गया है। समस्तीपुर-बेगूसराय में भी बुलडोजर एक्शन वहीं समस्तीपुर में अवैध कब्जा बनाकर रहे 280 परिवारों के घर गिराए गए हैं। नाराज लोगों ने फसलों में आग लगाई है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध शराब मिली है। झोपड़ी के अंदर मिट्टी में दबाकर शराब रखी गई थी। दो दिन की कार्रवाई में पुलिस पर हुए पथराव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जवान की तैनाती की गई है। बुलडोजर एक्शन की तस्वीरें देखिए… बिहार में बुलडोजर एक्शन के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/CMuTOrA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply