DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

IndiGo संकट के बीच यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने बढ़ाई विशेष ट्रेनें और एसी कोच की संख्या

भारतीय रेलवे ने शनिवार को प्रमुख गलियारों में विशेष ट्रेनें शुरू करके और प्रमुख लंबी दूरी की सेवाओं में अतिरिक्त एसी कोच जोड़कर क्षमता का विस्तार किया। इन उपायों का उद्देश्य इंडिगो की कई दिनों की रुकावटों के बाद वैकल्पिक यात्रा विकल्पों की तलाश में जुटे यात्रियों पर दबाव कम करना है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मध्य, पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी रेलवे ने विशेष ट्रेनें शुरू की हैं और रेक उपलब्ध होने पर और ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है।
 

इसे भी पढ़ें: IndiGo की उड़ानें कब होंगी सामान्य? दिल्ली एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे सुधर रही स्थिति, यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

जिन प्रमुख मार्गों पर विशेष सेवाएँ उपलब्ध हैं, उनमें पुणे-बेंगलुरु, पुणे-दिल्ली, मुंबई-नई दिल्ली, मुंबई-गोवा, लखनऊ-मुंबई, नागपुर-मुंबई और गोरखपुर-मुंबई शामिल हैं। पूर्वी रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की है जो 6 दिसंबर को रवाना होगी और 8 दिसंबर को वापसी होगी। पश्चिमी तट पर, छुट्टियों और सप्ताहांत की भीड़ को देखते हुए, 7 दिसंबर को एक आरक्षित मुंबई-मडगाँव स्पेशल ट्रेन चलेगी, जिसकी वापसी यात्रा अगले दिन होगी। अधिकारियों ने बताया कि मांग के वास्तविक समय के आकलन के आधार पर, ये सेवाएँ लगातार जोड़ी जा रही हैं।
नई ट्रेनों के साथ-साथ, रेलवे ने बेंगलुरु-अगरतला हमसफ़र एक्सप्रेस, मंगलुरु-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेस और मुंबई-मंगलुरु सेक्टर जैसी लोकप्रिय अंतरराज्यीय सेवाओं में अतिरिक्त एसी कोच जोड़कर मौजूदा मार्गों पर क्षमता को मज़बूत किया है। विभिन्न जोनों में 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए हैं, जिससे 114 फेरों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है और लगभग 4.9 लाख यात्री यात्रा कर रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: इंडिगो की मनमानी पर सुप्रिया सुले भड़कीं, सरकार से संसद में जवाबदेही तय करने और पूरी जांच का आग्रह

उत्तर रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई है, जम्मू और डिब्रूगढ़ राजधानी सेवाओं में 3एसी कोच और चंडीगढ़ तथा अमृतसर शताब्दी ट्रेनों में अतिरिक्त चेयर कार जोड़ी गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, नेटवर्क वर्तमान में प्रतिदिन अतिरिक्त 35,000 यात्रियों का प्रबंधन कर रहा है, और विमानन अस्थिरता के इस दौर में कुल मिलाकर लगभग 26 लाख यात्रियों की सेवा करने की उम्मीद है।


https://ift.tt/bdk2Su5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *