बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र स्थित गोड़हिया नंबर 3 में 28 नवंबर को एक भेड़िए के हमले में पांच वर्षीय मासूम स्टार की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मृतक बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों को शासन द्वारा निर्धारित सभी सहायता प्रदान की जाएगी। मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि क्षेत्र में अक्सर भेड़िए दिखाई देते हैं। हमले के बाद वे गन्ने के खेतों में छिप जाते हैं, जिससे उन्हें पकड़ने में काफी कठिनाई होती है। गांव में दहशत का माहौल इस समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आबादी के आसपास के क्षेत्रों में गन्ना क्षेत्र का सर्वेक्षण कराया जाए और मिल से पर्ची जारी कराकर इन क्षेत्रों के गन्ने की कटाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव को भी हिंसक वन्यजीवों के रेस्क्यू के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में पूरी सतर्कता बनाए रखने और टीमों के माध्यम से प्रभावी गश्त करने को कहा, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।
https://ift.tt/MNlH3e9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply