बुलंदशहर: अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उनके विचारों को याद किया। यह कार्यक्रम स्याना स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क में पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष दीपक गौतम द्वारा आयोजित किया गया था। भुर्जी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें समता, न्याय और संविधान का मार्ग दिया, जो आज भी हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने जोर दिया कि बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का काम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल कर रही हैं। जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज का भारत वही भारत है जहाँ हर नागरिक को बराबरी, सम्मान और अवसर मिले हैं। उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। भुर्जी ने बताया कि बाबा साहेब के विचार, सिद्धांत और दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं। समाज में व्याप्त विषमता, अन्याय और भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष करते हुए समानता, स्वतंत्रता और बंधुता पर आधारित समाज के निर्माण का उनका सपना आज भी हम सभी के लिए पथप्रदर्शक है। विधानसभा अध्यक्ष दीपक गौतम ने भी डॉ. भीमराव अंबेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष और चिंतन भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव है। इस अवसर पर राजकुमार भुर्जी (जिला अध्यक्ष, अपना दल एस बुलंदशहर), मोहित शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), पुरुषोत्तम सैन (जिला उपाध्यक्ष), दीपक गौतम (विधानसभा अध्यक्ष स्याना), कपिल कुमार (जोन अध्यक्ष स्याना), गोपाल शर्मा (जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच), शिवकुमार लोधी (जोन उपाध्यक्ष), प्रतीक भारद्वाज (जिला उपाध्यक्ष युवा मंच), हितेश लोधी, गंगाशरण चौहान (जिला अध्यक्ष शिक्षक मंच), अर्जुन लोधी, अतुल लोधी, समून मालिक (विधानसभा उपाध्यक्ष), भरत कुमार, मोहन पाल लोधी, डॉ. प्रशांत लोधी (राजपूत चिकित्सा मंच), जितेंद्र भारती, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार और तेजपाल सिंह सागर सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
https://ift.tt/tXUyWSl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply