उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) प्रारंभिक परीक्षा-2025 के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने एक विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन गाजियाबाद से सहारनपुर के बीच चलेगी, जिसकी विस्तृत जानकारी जारी कर दी गई है। यह परीक्षा विभिन्न विषयों के कुल 7466 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा की तिथियां 06 और 07 दिसंबर 2025, 21 दिसंबर 2025, तथा 17, 18, 24 और 25 जनवरी 2026 निर्धारित हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी: पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित की जाएगी, जिसमें दिल्ली मंडल पूर्व के अंतर्गत आने वाले जिले भी शामिल हैं। इन जिलों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। मुजफ्फरनगर में 15 परीक्षा केंद्रों पर 10,096 अभ्यर्थी, मेरठ में 30 केंद्रों पर 13,920 अभ्यर्थी, गाजियाबाद में 17 केंद्रों पर 7,776 अभ्यर्थी और सहारनपुर/देवबंद में 21 केंद्रों पर 9,694 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। अधिकारियों द्वारा लगातार बैठकें कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए अधिकारियों की मजिस्ट्रेट, जोनल और सेक्टर ड्यूटी प्रणाली भी लागू की गई है।
https://ift.tt/kvLRihy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply