गोंडा के नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार कर विद्यालय जाने को मजबूर हैं। यह मामला नवाबगंज क्षेत्र के महेशपुर गांव के ज्ञान दस पुरवा का है, जहां दर्जनों छात्र-छात्राएं प्रतिदिन ठंडी नदी का पानी लांघकर स्कूल पहुंचते हैं। छात्रों ने बताया कि विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई पक्का मार्ग या पुल नहीं है। इस कारण उन्हें प्रतिदिन नदी में उतरकर रास्ता पार करना पड़ता है। छात्रों के अनुसार, पानी का बहाव तेज होने पर गिरने का डर बना रहता है। अभिभावकों जगन्नाथ, कुलदीप, फुर्ती, रामतीरथ और कृपाल ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विष्णु गौतम से पुल और रास्ते के निर्माण की कई बार मांग की है। हालांकि, इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताई है, खासकर बरसात के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वंदना पटेल ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान और उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विष्णु गौतम ने इस मामले पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए नदी पर जल्द से जल्द पुल निर्माण या कोई वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने की मांग की है।
https://ift.tt/b2JWiKs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply