बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे सादुल्लापुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना के कारण बांदा-बहराइच मार्ग लगभग दो घंटे तक बाधित रहा। जानकारी के अनुसार, बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर सादुल्लापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्टिगा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मलबे में बदल गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए। कोठी थाना पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोठी ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद श्रीराम शर्मा (पुत्र जगदीश, उम्र करीब 50 वर्ष, निवासी गंगापुर, सीतापुर) को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान पंकज (पुत्र जगदीश, उम्र 44 वर्ष, निवासी सीतापुर जनपद, थाना बिस्वा) के रूप में हुई है, जो गंभीर रूप से जख्मी हैं। पुलिस के अनुसार, अन्य घायलों के बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दुर्घटना की भयावहता के कारण बांदा-बहराइच मुख्य मार्ग पर लगभग 2 घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस और ग्रामीणों के अथक सहयोग से क्षतिग्रस्त कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद देर रात मार्ग पर यातायात बहाल हो सका। दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी क्षति पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य घायलों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/DlhuCQ7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply