बांका में 24 नवंबर को गोली लगने से घायल हुए 24 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई। घटना रजौन थाना क्षेत्र के खिद्दी गांव की है। मृतक की पहचान स्वर्गीय प्रसादी यादव के बेटे प्रदीप यादव(24) के रूप में हुई है। कुछ माह पूर्व ऑटो चालक की हत्या और जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। इसी पुरानी रंजिश के चलते 24 नवंबर की शाम प्रदीप जब राजावर चौक से पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। गांव में स्वर्गीय गंगा यादव के घर के पास पहुंचते ही उनके बेटे ब्रजेश यादव, गोपाल यादव और विपिन यादव छत पर हथियार के साथ खड़े थे। सीने के बाएं हिस्से में लगी थी गोली प्रदीप के बयान के अनुसार, तीनों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली उनके सीने के बाएं हिस्से में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से प्रदीप को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया। मायागंज में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उन्हें भागलपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें फिर पटना रेफर किया गया, जहां करीब 10 दिनों के इलाज के बाद शुक्रवार को प्रदीप ने दम तोड़ दिया। प्रदीप की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल है। फरार आरोपियों की तलाश जारी इस गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने गोपाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन ब्रजेश यादव और विपिन यादव अभी भी फरार हैं। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/GkjdoSZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply