बुलंदशहर। तीन माह पहले एक युवक के अपहरण, मारपीट और पिकअप वाहन छीनने के मामले में आखिरकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के हस्तक्षेप के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवक ने लगातार मिल रही धमकियों के कारण लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी थी, लेकिन खतरे को देखते हुए उसने एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। राजनगर स्थित हरि एन्क्लेव के पीछे रहने वाले नीरज ने अपनी शिकायत में बताया कि 5 सितंबर को वह किसी काम से ग्लोरिया ग्लास गया था। दोपहर लगभग तीन बजे पुष्पेन्द्र शर्मा, उसकी पत्नी कोमल शर्मा और दो अज्ञात व्यक्ति एक ब्रेजा कार से वहां पहुंचे। उन्होंने तमंचा दिखाकर नीरज को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने रास्ते में उसे धमकी दी कि वह उनके व्यापार में प्रतिस्पर्धा कर रहा है, इसलिए उसे जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद आरोपी उसे सिकन्द्राबाद हाईवे ले गए और वहां जमकर मारपीट की। इस दौरान पुष्पेन्द्र ने तमंचे की बट उसके चेहरे के पास मारी, जिससे नीरज की दाईं आंख के पास गंभीर चोट लगी। उसके शरीर के कई अन्य हिस्सों पर भी चोटें आईं। नीरज ने बताया कि मारपीट के बाद हमलावर उसे ओमिक्रोन प्रथम, मथुरापुर मंदिर के पास ले गए, जहां उसकी महिन्द्रा पिकअप खड़ी थी। आरोपी उस गाड़ी को जबरन लेकर फरार हो गए। नीरज के अनुसार, उसने यह वाहन राजेश नामक व्यक्ति से नीलामी में खरीदा था और उसके पास इसके सभी कागजात मौजूद हैं। घटना के बाद से आरोपी लगातार नीरज को फोन पर धमकाते रहे कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। वाहन वापस मांगने पर भी उसे गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने आशंका जताई कि आरोपी उसकी गाड़ी का दुरुपयोग कर सकते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बाद अब नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/mAQGdNk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply