देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक व्यवसायी के अपहरण और हत्या की साजिश रच रहे बदमाशों के गिरोह का भंडाफोड़ किया। महदहा चौराहे के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने सलेमपुर क्षेत्र के पड़री तिवारी निवासी एक कारोबारी को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। गोरखपुर एसटीएफ को इस साजिश की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद टीम सक्रिय हो गई। एसटीएफ, एसओजी देवरिया और सलेमपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इलाके की निगरानी तेज कर दी। देर रात पुलिस को महदहा चौराहे के पास संदिग्ध युवकों की मौजूदगी की सूचना मिली। टीम के मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला और बदमाशों की घेराबंदी तेज की। मुठभेड़ में गाजीपुर निवासी हिमांशु के पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा।
पुलिस ने घायल बदमाश को देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से उसे रात में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे दो अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों कारोबारी का अपहरण कर फिरौती वसूलने और उसकी हत्या करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल से एक बुलेट मोटरसाइकिल, कई अवैध असलहे, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। बरामद सामान को सील कर आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है।
https://ift.tt/kTgBnQD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply