भागलपुर में तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। सातवीं क्लास में पढ़ता था। मृतक की पहचान डिमहा गांव निवासी धर्मेंद्र पोद्दार के पुत्र अनुज कुमार(12) के तौर पर हुई है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमहा गांव की है। इलाज के दौरान तोड़ा दम पिता धर्मेंद्र पोद्दार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अनुज साइकिल से स्कूल से घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही ओवरस्पीड बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मायागंज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग अनुज पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। परिजनों ने सड़क हादसे के लिए जिम्मेदार बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। अज्ञात बाइक चालक की तलाश जारी है।
https://ift.tt/fTvDCMd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply