प्रयागराज में समाजवादी पार्टी (सपा) से निलंबित विधायक पूजा पाल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पैर छूती दिख रही हैं। इस घटना को समाजवादी पार्टी ने एक राजनीतिक मुद्दा बना लिया है। सपा एमएलसी मानसिंह यादव ने कहा है कि जनता सब देख रही है और भाजपा हमेशा पीडीए समाज को कमजोर करने की कोशिश करती है। कौशांबी की चायल से विधायक पूजा पाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इससे पहले वह विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चर्चा में आई थीं। यह नया वीडियो मंगलवार को सामने आया, जब उन्होंने सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात की थी और मीडिया के कैमरे में यह दृश्य कैद हो गया। समय जल्द ही सबका जवाब दे देगा समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल के वायरल वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एमएलसी मानसिंह यादव ने कहा- जनता सब देख रही है। उपमुख्यमंत्री खुद भी अपनी विधानसभा सीट नहीं जीत पाए। ऐसे में एक विधायक द्वारा इस तरह का व्यवहार क्या संदेश देता है, यह जनता भलीभांति समझती है। उन्होंने आगे कहा कि वह व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन समय जल्द ही सबका जवाब दे देगा। मानसिंह यादव ने स्पष्ट किया कि बहुत सारे प्रश्नों का उत्तर समय देता है। जनता समझदार है, वह भाजपा और ऐसे नेताओं की ‘राजनीतिक कसरत’ को देखकर उचित फैसला करेगी। भाजपा पीडीए समाज को तोड़ने और बहकाने में लगी एमएलसी मानसिंह यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार पीडीए समाज को तोड़ने और बहकाने में लगी है। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी हमेशा पीडीए समाज को कमजोर करने की कोशिश करती रहती है। अगर ऐसा न होता तो जिस विधायक को अखिलेश यादव जी ने पूरी निष्ठा से सदन भेजा, वही आज दूसरी पार्टी के नेताओं के आगे नतमस्तक न होतीं।” सपा की नीति और नियत दोनों स्पष्ट हैं सपा की नीति और नियत दोनों स्पष्ट हैं। हम संविधान, आरक्षण और पीडीए के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होने भाजपा को “ब्लैकमेलर एजेंसी” बताते हुए कहा कि विपक्षी दल ऐसे हथकंडों के लिए ही जाने जाते हैं। उनके मुताबिक भाजपा का मकसद सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाना है, जबकि सपा सामाजिक न्याय के मुद्दों पर दृढ़ है। पूजा पाल के व्यवहार को लेकर सपा संगठन कठोर रुख में नजर आ रहा है, जबकि भाजपा इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि विधायक का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा और इसका प्रयागराज सहित प्रदेश की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।
https://ift.tt/gPiAIs4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply