DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बस्ती में डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर प्रभातफेरी:समिति ने सामाजिक समरसता और समानता का संदेश दिया

बस्ती में डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार सुबह प्रभातफेरी निकाली गई। आंबेडकर सेवा समिति मडवानगर द्वारा आयोजित इस प्रभातफेरी का नेतृत्व समिति की अध्यक्ष सरोज कुमारी, महेंद्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने किया। यह प्रभातफेरी सामाजिक समरसता और समानता का संदेश लेकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी, जिसने शहरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह एक वार्षिक परंपरा है, जिसका उद्देश्य समाज को जागरूक करना और संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है। प्रभातफेरी कंपनीबाग, गांधीनगर और पक्का बाज़ार सहित शहर के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरी। कई स्थानों पर आम जनता भी स्वतः प्रेरित होकर इसमें शामिल हुई। पूरे रास्ते ‘जय भीम’ और ‘समता–मुक्ति–न्याय’ जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह आंबेडकरमय हो गया। समिति के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन संघर्ष और उनके विचार आज भी समाज को दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा, समान अवसर और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। युवाओं की बढ़ती भागीदारी समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संकेत है। इस प्रभातफेरी में भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके आरतियन, तिलकराम, सरिता भारती, हृदय गौतम, डॉक्टर आरके आनंद, कमलेश सचान, साधना, चंद्रिका प्रसाद, उदयभान, अजय आज़ाद, गुंजन कुमारी, नीलू निगम और अमित कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।


https://ift.tt/e21Pd3T

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *