रूस ने भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के स्थानीयकरण की पेशकश की, IAEA सम्मेलन में हुई बात

रूस ने भारत को बड़े और छोटे परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के स्थानीयकरण में सहयोग की पेशकश की है. यह प्रस्ताव IAEA सम्मेलन (वियना) में रोसाटॉम प्रमुख एलेक्सी लिखाचोव और भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में सामने आया. दोनों पक्षों ने कुडनकुलम NPP की प्रगति और आगे की संभावनाओं की समीक्षा की. रूस ने भारत की औद्योगिक क्षमताओं को देखते हुए संयुक्त परियोजनाओं पर काम करने की बात कही.

Read More

Source: आज तक