देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश तिवारी समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे जब वह घर पर अकेली थीं, तभी पड़ोस के कुछ लोग उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने आरोप लगाया कि राकेश कोहार ने उनकी इज्जत पर हाथ डाला, जिससे उनके कपड़े फट गए। पीड़िता के अनुसार, घटना के समय घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उनके पांच वर्षीय बेटे का गला दबाकर मारने की कोशिश की, जिससे बच्चा डरकर चीखने लगा। महिला ने पुलिस को बताया कि यह पूरा विवाद भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश तिवारी के कहने पर किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि घटना का वीडियो साक्ष्य उनके पास मौजूद है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, राकेश कोहार पुत्र स्व. महंत कोहार, अमिता कोहार, अनुष्का कोहार, उषा मल्ल पत्नी मुक्तार मल्ल और प्रेमलता पत्नी वकील मल्ल के विरुद्ध छेड़खानी, मारपीट, बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मामला गंभीर है और जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यक कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।
https://ift.tt/JZE82bG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply