कानपुर देहात को मिली बड़ी सौगात:पुखरायां स्टेशन पर दो ट्रेनों का मिलेगा ठहराव, यात्रियों को राहत

कानपुर देहात क्षेत्र के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने पुखरायां रेलवे स्टेशन पर दो प्रमुख ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव स्वीकृत कर दिया है। यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान के लगातार प्रयासों और पहल का नतीजा है। राकेश सचान ने क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के रेल मंत्री को पत्र लिखकर पुखरायां स्टेशन पर ठहराव की आवश्यकता पर बल दिया था। उन्होंने उल्लेख किया था कि पुखरायां औद्योगिक और व्यापारिक दृष्टि से एक महत्त्वपूर्ण केंद्र है, जहां से बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करते हैं। यात्रियों को होगी सुविधा रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार, ट्रेन संख्या 12173/74 लोकमान्य तिलक (टी)–एमबीडीडी प्रतापगढ़ उद्योग नगरी एक्सप्रेस और 12943/44 वलसाड–कानपुर उद्योगकर्मी एक्सप्रेस का ठहराव अब पुखरायां स्टेशन पर होगा। यह व्यवस्था शीघ्र ही सुविधाजनक तिथि से लागू की जाएगी। निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में जनसुविधाओं का लगातार विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस ठहराव से यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। राकेश सचान ने क्षेत्र की जनता की ओर से रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड का आभार जताया और उम्मीद व्यक्त की कि भविष्य में और भी यात्री सुविधाएँ प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर