KGMU के ट्रॉमा सेंटर में एआई से लैस अत्याधुनिक CT स्कैन मशीन लगेगी। मशीन स्थापना के लिए शुक्रवार को कुलपति डॉ. प्रो. सोनिया नित्यानंद ने भूमि पूजन किया। कुलपति ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मरीजों के उपचार में गोल्डन ऑवर महत्वपूर्ण होता है। एआई आधारित यह नई मशीन जांच प्रक्रिया को कई गुना तेज कर देगी, जिससे इलाज बिना विलंब शुरू हो सकेगा। नई मशीन से मरीजों को होगा फायदा रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अनित परिहार ने बताया कि मशीन के ईडी ट्रॉमा मोड में मरीज को स्ट्रेचर समेत सीधे स्कैन करने की सुविधा मिलेगी। ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमराज ने कहा कि नई सुविधा से आपातकालीन सेवाएं और अधिक तेज, सुरक्षित और सटीक होंगी। कम समय मे मिलेंगे सटीक रिजल्ट न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रो. डॉ.सोमिल जायसवाल ने बताया कि एआई आधारित मशीन सिर और रीढ़ की चोटों में सर्जिकल निर्णय को बेहद तेजी से लेने में मदद करेगा। प्रवक्ता प्रो. डॉ. केके सिंह ने कहा कि यह तकनीक KGMU को देश के टॉप ट्रॉमा केंद्रों की लिस्ट में और मजबूत बनाएगी। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश अग्रवाल ने बताया कि गंभीर मरीजों में हर सेकंड महत्वपूर्ण होता है। यह मशीन निर्णय प्रक्रिया तुरंत आगे बढ़ाने में सहायक होगी।
https://ift.tt/pwxjt9P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply