मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान तंदूर बनाने वाले व्यक्ति का थूककर रोटियां बनाते हुए एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जनस्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि तंदूर बनाने वाला व्यक्ति रोटियां बनाते समय उन पर थूक रहा है। इस घटना को देखकर लोगों में भारी आक्रोश है, क्योंकि यह सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। सूरजपुर निवासी और हिंदू युवा वाहिनी के निवृत्त जिलामंत्री अजय राय योगी सेवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया और मीडिया संस्थानों को भेजा है। उन्होंने बताया कि यह उनके ही गांव का मामला है और समाजहित में इसे उजागर करना उनका कर्तव्य था। अजय राय ने दोहरीघाट थाने को फोन पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अजय राय ने यह भी कहा कि वह जल्द ही इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे, ताकि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इस घटना को लेकर वैवाहिक समारोह में शामिल लोगों और ग्रामीणों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी भारी नाराजगी है। घोसी के सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वीडियो के आधार पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/xmJQP6z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply