DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बरेली में कैनविज कंपनी ने की 26 करोड़ की ठगी:मुनाफे का झांसा देकर निवेश कराया, बाद में हड़प ली रकम

कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी पर 26 करोड़ की ठगी का आरोप है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बरेली के 770 लोगों ने पुलिस अधिकारियों और सीएम योगी से शिकायत की है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महीने में 5% ब्याज का झांसा
कन्हैया गुलाटी लोगों को महीने में 5 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देता था। इतना ज्यादा ब्याज सुनकर हर कोई उसकी बातों में आ जाता था। बरेली के वीर सावरकर नगर निवासी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि उन्होंने उसकी बातों में आकर 26 लाख रुपये इन्वेस्ट किए, लेकिन जब पैसे लौटाने की बारी आई तो कन्हैया टालने लगा। उसने जो चेक दिए वो भी बाउंस हो गए। योगेंद्र का कहना है कि इस पूरे गोरखधंधे में कन्हैया की पत्नी और बेटा भी शामिल हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि पूरे परिवार को अरेस्ट किया जाए। 770 निवेशकों ने लगाए 26 करोड़
योगेंद्र ने बताया कि उनके जैसे 770 लोग हैं जिन्होंने कैनविज कंपनी में करीब 26 करोड़ रुपये लगाए हैं। अब सभी लोग अपने ही पैसों के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उनका कहना है कि कन्हैया गुलाटी ने देश भर के 40 हजार से ज्यादा लोगों से निवेश करवाया और 500 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। योगेंद्र ने मांग की कि पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करे और उसका पासपोर्ट कैंसिल किया जाए, क्योंकि वह देश छोड़कर भाग सकता है। रिटायरमेंट का पैसा भी डूब गया
निवेशक अरविंद शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थीं। रिटायरमेंट के बाद मिला पैसा और सभी एफडी तुड़वाकर उन्होंने 35 लाख रुपये कंपनी में लगा दिए थे। अब वे एक-एक पैसे के मोहताज हैं। अरविंद ने बताया कि कन्हैया गुलाटी के पास यूपी समेत कई राज्यों में करोड़ों की संपत्ति है। प्रशासन उसे गिरफ्तार कर लोगों के पैसे वापस दिलाने में मदद करे। यतेन्द्र कुमार और उत्कर्ष शर्मा जैसे कई लोग भी इसी लालच में पैसा लगा बैठे कि वे जल्दी अमीर बन जाएंगे। अनूप गाँधी ने लोन लेकर करीब ढाई लाख रुपया लगाया था अब उन्हें बेटी की शादी करनी है ऐसे में उनका रो-रो कर बुरा हाल है। कुल 26 करोड़ की ठगी का आरोप
योगेंद्र का कहना है कि कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी, पत्नी राधिका गुलाटी और बेटा गोपाल गुलाटी ने मिलकर 26 करोड़ रुपये की ठगी की है। पीड़ितों ने CM योगी और बरेली प्रशासन से लगाई गुहार
ठगी के शिकार 770 लोगों ने एक साथ प्रार्थना पत्र भेजकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली प्रशासन से FIR दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका और बेटा गोपाल को तुरंत गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति व पासपोर्ट जब्त करने और उनके सभी बैंक अकाउंट्स और फॉरेक्स ट्रेडिंग अकाउंट्स की जांच कराने की मांग की है।


https://ift.tt/R9qW0I1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *