राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सदन में बलिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने और बकुल्हा रेलवे स्टेशन का नाम जय प्रकाश नारायण के नाम पर रखने की मांग की है। उन्होंने यह मांग रेल मंत्री के समक्ष रखी। सांसद नीरज शेखर ने बलिया के समृद्ध इतिहास का स्मरण कराते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के प्रथम शहीद मंगल पांडेय के नाम पर बलिया से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जानी चाहिए। उन्होंने बकुल्हा रेलवे स्टेशन का नाम जय प्रकाश नारायण के नाम पर करने की अपनी पुरानी मांग को भी दोहराया। सांसद ने मंगल पांडेय, चित्तू पांडेय, हजारी प्रसाद द्विवेदी, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और जनेश्वर मिश्र सहित अन्य विभूतियों के देश के प्रति योगदान को भी रेखांकित किया। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब देते हुए कहा कि बलिया स्टेशन के नवीनीकरण के साथ ही यहां से ट्रेन सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने स्वीकार किया कि बलिया वास्तव में महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थानों में से एक है और सांसद द्वारा दिए गए विस्तृत विवरण से पूरा सदन सहमत है। मंत्री ने कहा कि बलिया का भारत के इतिहास में जो योगदान है, उसे पूरा देश नमन करता है। रेल मंत्री ने बताया कि सांसद के लगातार प्रयासों के कारण आज बलिया में 82 ट्रेन सेवाएं संचालित हो रही हैं। इसके अतिरिक्त, बलिया स्टेशन का पूर्ण नवनिर्माण किया जा रहा है, जिसमें स्टेशन भवन की डिजाइन में स्थानीय संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को समाहित किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बलिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 40.47 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। यह कार्य आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, और इसके 83 प्रतिशत भौतिक कार्य पूरे हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, बलिया जनपद के सुरेमनपुर स्टेशन पर भी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
https://ift.tt/f1nBNPr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply