कानपुर देहात में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कपिल सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2025 पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 90% से अधिक मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य बीएलओ द्वारा पूरा कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे 11 दिसंबर 2025 से पहले बीएलओ के माध्यम से एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत) श्रेणी की सूची का भौतिक सत्यापन अवश्य पूरा कर लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन स्थानों से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, वहां प्रथम दृष्टया संभावना है कि संबंधित मतदाता किसी अन्य स्थान पर पंजीकृत हैं या उन्होंने घर-घर वितरण के बाद भी प्रपत्र उपलब्ध कराने में रुचि नहीं ली। कपिल सिंह ने बीएलए को तत्काल अपने-अपने बीएलओ से संपर्क स्थापित कर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन कार्य तेजी से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नौकरीपेशा तथा उद्यमी वर्ग की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शनिवार एवं रविवार को नगरीय क्षेत्रों में विशेष मतदाता कैंप आयोजित किए जाएंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए, जिला कॉन्टैक्ट सेंटर/मतदाता हेल्पलाइन नंबर 05111–297056 तथा टोल-फ्री नंबर 1950 पर कोई भी मतदाता अपनी मतदाता सूची, सुधार, पंजीकरण अथवा निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकता है। बैठक में अपर मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार, शालिनी उत्तम, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें बीजेपी से श्यामू शुक्ला, समाजवादी पार्टी से शेखू खान, डॉ. नरेंद्र सिंह और बृजमोहन यादव, कांग्रेस पार्टी से गोविंद यादव, सीपीआई से रामऔतार भारती और सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद शामिल थे।
https://ift.tt/V58ntuH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply