अयाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अयाना में चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) की दो सदस्यीय टीम पहुंची। टीम में दिल्ली के डॉ. रोहित चेकर और डॉ. गजय सिंह शामिल हैं। यह टीम अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता का आकलन करेगी। इसी आकलन के आधार पर अस्पताल को अगले तीन साल के लिए गुणवत्ता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। निरीक्षण के पहले दिन, शुक्रवार को एनक्वास टीम के सदस्यों ने अस्पताल की ओपीडी, दवा काउंटर, पैथोलॉजी और लेबर रूम सहित विभिन्न विभागों का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण से पहले, अस्पताल प्रशासन ने सभी विभागों को सुसज्जित कर मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया था। एनक्वास टीम हर तीन साल में अस्पतालों की गुणवत्ता की जांच करती है और उसके आधार पर प्रमाणपत्र जारी करती है। यदि कोई अस्पताल गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरता है, तो उसे केवल एक साल के लिए प्रमाणपत्र दिया जाता है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि टीम बुधवार को भी सीएचसी में मानकों की जांच जारी रखेगी।
https://ift.tt/Zobmtl2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply