मऊ-दुल्लहपुर-खुरहट सेक्शन में दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 6 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों के समय और मार्ग की जानकारी अवश्य जांच लें। यह कार्य मऊ-दुल्लहपुर-खुरहट रेलखंड पर दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है, जिससे भविष्य में रेल यातायात सुगम हो सके। निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, और ये ट्रेनें मऊ होकर नहीं चलेंगी: ट्रेन संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस: यह ट्रेन 6 से 18 दिसंबर 2025 तक छपरा – गाज़ीपुर – औड़िहार मार्ग से चलेगी। यह मऊ नहीं आएगी। ट्रेन संख्या 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस: यह ट्रेन 6 से 17 दिसंबर 2025 तक फेफना – गाज़ीपुर – औड़िहार – जौनपुर मार्ग से चलेगी। यह मऊ – रसड़ा – शाहगंज – आज़मगढ़ होकर नहीं जाएगी। ट्रेन संख्या 19166 साबरमती एक्सप्रेस: यह ट्रेन 6 से 15 दिसंबर 2025 तक फेफना – गाज़ीपुर – औड़िहार – जौनपुर मार्ग से चलेगी और मऊ नहीं आएगी। ट्रेन संख्या 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस: यह ट्रेन 6 से 17 दिसंबर 2025 तक इंदारा – बलिया मार्ग से चलेगी और मऊ से नहीं जाएगी। ट्रेन संख्या 5007/5008 कृषक एक्सप्रेस: यह ट्रेन 13 से 18 दिसंबर 2025 तक गोरखपुर से चलेगी और मऊ नहीं आएगी। इसके अतिरिक्त, कुछ ट्रेनें पूरी तरह निरस्त कर दी गई हैं: मऊ–दोहरीघाट DMO सवारी और आज़मगढ़ – बनारस सिटी तमसा पैसेंजर ट्रेनें 6 से 18 दिसंबर तक पूरी तरह निरस्त रहेंगी। इंटरिटी ट्रेन संख्या 151/2930 (वाराणसी–गोरखपुर / गोरखपुर–वाराणसी) भी 6 से 18 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 15111/15112 छपरा–बनारस सिटी इंटरसिटी और ट्रेन संख्या 15103/15104 गोरखपुर इंटरसिटी 16 से 18 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से नवीनतम जानकारी प्राप्त कर लें।
https://ift.tt/yDxqiPB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply