ललितपुर जिला कारागार में बंद हिंदूवादी नेता बंटू सनातनी उर्फ बसंत राज गुप्ता की शुक्रवार रात सीने में दर्द के बाद हालत बिगड़ गई। 52 वर्षीय सनातनी को पहले जेल के चिकित्सक ने देखा, लेकिन सुधार न होने पर ललितपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बंटू सनातनी आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से पैसे ठगने और फर्जी नियुक्ति पत्र देने के आरोप में एक साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं। उन पर वर्ष 2024 में कई महिलाओं ने आरोप लगाए थे। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला रावतयाना निवासी और करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष सनातनी के खिलाफ कोतवाली तालबेहट, थाना नाराहट और थाना जाखलौन में एफआईआर दर्ज की गई थीं। महिलाओं ने बताया था कि उन्होंने आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे लिए और उन्हें जाली नियुक्ति पत्र थमा दिए। एफआईआर दर्ज होने के बाद बंटू सनातनी फरार हो गए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और चार टीमें गठित की थीं। नाराहट पुलिस ने बाद में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस धोखाधड़ी मामले में बंटू की पत्नी और अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए थे। जेल में रहते हुए कुछ महीने पहले उन्हें लकवा (पैरालिसिस) भी हो गया था, जिसके कारण उन्हें चलने-फिरने में परेशानी होती है। ललितपुर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक जावेद कलीम ने बताया कि जेल से एक बंदी को सीने में दर्द की शिकायत के साथ इलाज के लिए लाया गया था, जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
https://ift.tt/VQYcfpe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply