हापुड़ में पिलखुवा-डासना रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम (एबीएस) के कार्य के कारण 17 से 23 दिसंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा इस अवधि में ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा, जिससे कुछ ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जाएगा। इस कार्य के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि सर्दी और कोहरे के चलते रेलवे ने पहले ही 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली मेमू और बरेली दिल्ली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अतिरिक्त, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के फेरों में कटौती की गई है, जिसके तहत बुधवार और शनिवार को इसका संचालन निरस्त रहता है। पिलखुवा और डासना के बीच एबीएस कार्य से कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित होंगी। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 17 दिसंबर को 45 मिनट और 21 दिसंबर को 2 घंटे 30 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी। इसी प्रकार, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 22 दिसंबर को दिल्ली मंडल में 75 मिनट तक नियंत्रित गति से संचालित होगी। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों के निरस्त होने से रेलवे लाइन पर दबाव कम हुआ है, जिसका लाभ उठाकर ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि इस कार्य के कारण एक सप्ताह तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
https://ift.tt/9qpyJOh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply