मोतिहारी | जिले की बेटियां बाल विवाह नहीं करने की शपथ ली। शुक्रवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मच्छहां में आयोजित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बेटियों ने अपने साथ समाज की बेटियों को भी बाल विवाह से रोकने में अहम योगदान देने का संकल्प लिया। अभियान के100 दिवसीय कार्यक्रम के क्रम में शुक्रवार को बेटियों को बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह निषेध अधिनियम ,2006 के कानूनी प्रावधानों के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। मौके पर विद्यालय के एचएम राकेश कुमार आर्य, शिक्षक नागेंद्र कुमार सिंह एवं महिला एवं बाल विकास निगम की जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी, जेंडर विशेषज्ञ निर्भय कुमार, वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ रितेश कुमार मौजूद रहे साथ ही स्कूल की शिक्षिकाएं एवं लगभग 120 बालिकाएं सम्मिलित हुई।
https://ift.tt/HxfPgTu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply