कहरा| बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर पंचायत के सुंदरवन वार्ड नंबर 9 में मजदूर को पीटने संबंधित वीडियो वायरल हुआ था। जब इसकी सत्यता जानने के लिए सुंदरवन पहुंचे तो वहां चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मजदूर मोहन सादा की माता गुदो देवी ने बताया कि मेरे पुत्र को पैक्स अध्यक्ष अनिल महतो मजदूरी करवाने के लिए ले गया था। काम करने पर जब मेरा पुत्र पैसा मांगने गया तो पहले घर में पीटा, उसके बाद में एक सीमेंट के पिलर से बांध दिया। विरोध करने पर मेरे साथ भी पैक्स अध्यक्ष एवं उनके सहयोगी द्वारा मारपीट की गयी। पीड़ित मजदूर मोहन सादा ने बताया कि लोडिंग और अनलोडिंग का प्रति बोरा 5 रुपया की दर से बात करके काम किया, लेकिन जब काम समाप्त हो गया तो 3 रुपए ही दे रहा था। जिसका हमने विरोध किया, इसी कारण पैक्स अध्यक्ष और उनके सहयोगी ने पहले रूम में बंद कर मुझे मारा। एससी-एसटी थाना प्रभारी नागमणि ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। कृषि यांत्रीकरण मेला, जिला कृषि कार्यालय परिसर में, सुबह 11 बजे से सहरसा| नया बाजार फीडर में मेंटेनेंस कार्य के लिए शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय से पूर्व विद्युत संबंधित जरूरी कार्य निबटा लें, ताकि परेशानी कम से कम हो।
https://ift.tt/aYjhkzD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply