DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

साइको किलर की कहानी पति की जुबानी:शादी के बाद 3 साल तक ठीक रही, बेटे के जन्म के बाद बदले हाव-भाव; सुंदर बच्चों से चिढ़ने लगी

दो साल में 4 बच्चों को पानी में डुबोकर मारने वाली 32 साल की पूनम के साइको किलर बनने की कहानी काफी अजीब है। पानीपत के सिवाह गांव की पूनम की साल 2019 में सोनीपत के नवीन के साथ शादी हुई। शादी के 2 साल तक सब ठीक रहा। पहला बेटा हुआ। उसके बाद पूनम के हाव-भाव बदलने लगे। उसे सुंदर बच्चों से चिढ़ होने लगी। यह कहना है कि पूनम के पति नवीन का। दैनिक भास्कर एप से बातचीत में नवीन ने पूरी कहानी साझा की। साल 2019 में नौल्था के रिश्तेदार ने नवीन का रिश्ता पूनम से तय कराया। पूनम एमए पास थी। शादी के बाद सोनीपत से बीएड किया। शादी के बाद ससुराल में बिल्कुल सामान्य जीवन जी रही थी। 2020 में बेटा हुआ। नवीन बताते हैं कि पूनम आम दिनों में मोबाइल पर अपनी मां से घंटों बात करती थी। इस बात को लेकर कभी-कभार घर में मामूली बहस होती थी, लेकिन परिवार का जीवन 2022 तक ठीक-ठाक चलता रहा। पूनम को तब बहुत परेशानी होती थी, जब कोई उसके बेटे की तुलना किसी बच्चे से करता था। इसके बाद उसका व्यवहार बदलने लगा। पहला ट्विस्ट: जलन, वीडियो और 12 जनवरी का दो बच्चों की मौत
नवीन जिक्र करते हैं-11 जनवरी 2023 को पूनम ने भांजी इशिका और अपने बेटे शुभम का खेलते हुए का वीडियो बनाया। इसमें दोनों बच्चे बेड पर खेलते हुए बेहद खुश दिख रहे थे। इशिका काफी सुंदर थी, पूनम के बेटे से भी ज्यादा।
अगले ही दिन यानी 12 जनवरी को अचानक इशिका और शुभम की डूबने से मौत हो गई। तब परिवार ने इसे हादसा माना। अब खुलासा हुआ कि इशिका की मासूमियत और खूबसूरती की जलन में पूनम ने ही उसे डुबोकर मारा। कोई शक न करे, इसके लिए खुद के बेटे को भी मार दिया। पूनम का व्यवहार बदला, कभी बेसुध होती-कभी चिल्लाती
दोनों बच्चों की मौत के बाद पूनम ने ससुराल में ऐसा नाटक किया जैसे वह सदमे में हो। बार-बार बेसुध होना, जोर-जोर से रोना, हालत बिगड़ने का दिखावा करती। पूरे घर को विश्वास हो गया कि वह मानसिक रूप से टूट चुकी है। नवीन उसे जींद और चंडीगढ़ के डॉक्टरों के पास ले गया। डॉक्टरों ने कहा-“सदमा है, धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी।” मगर, मायके जाने पर वही पूनम बिल्कुल सामान्य रहने लगी। गांव लौटते ही फिर से सदमे में दिखती। अगली स्क्रिप्ट: घर में आग, तांत्रिक और ‘आत्मा वाले’ ड्रामे
नवीन ने बताया कि जैसे ही वह काम पर जाता, पीछे घर में आग लगने की घटनाएं शुरू हो जाती थीं। कभी पर्दे में आग, कभी कपड़ों में। एक बार घर में बने मंदिर में आग लगी। सूट तक में आग लगाकर पूनम खुद को पीड़ित दिखाती रही। इस दौरान उसने घरवालों को यह भी समझाना शुरू किया कि बच्चों की मौत तांत्रिक कारणों से हुई है। उसने गांव भावड़ के किसी मृत युवक की आत्मा का नाम लेकर कहानी को और मजबूत किया। कैराना में तांत्रिक और दोबारा ‘सामान्य’ जिंदगी
तंत्र का चक्कर लगने पर नवीन पत्नी पूनम को यूपी के शामली जिले के कैराना ले गया। यहां एक तांत्रिक ने कहा-“अब सब ठीक, अब आत्मा नहीं आएगी।” पूनम के अनुसार चल रही स्क्रिप्ट में सारा खेल वह खुद खेलती रही और तांत्रिक के पास जाने के बाद अचानक सही होने लगी। परिवार खुश था कि शायद सदमे से उभर गई है। इसी बीच पूनम को दूसरे बेटे का जन्म हुआ। घर में फिर खुशियां लौट आईं। फिर से झगड़े, मनमानी और दोबारा मां के घर जाना
दूसरे बच्चे के बाद पूनम का रवैया बदला। वह बिना बताए मायके चली गई, फिर वापस आई, फिर झगड़ा किया और पिता को बुलाकर दोबारा सिवाह गांव चली गई। पूनम के जेठ संदीप ने भी बताया कि घर में महिलाओं के कपड़े काटे गए थे। एक बार तो संदीप की बेटी विधि के पहनने वाले कपड़े भी उपलों में डाल दिए गए थे। एक शांत महिला का साइको किलर बनना
पति नवीन अब भी हैरान है कि उसकी पत्नी पूनम ने कब और कैसे यह सब सोचा, प्लान किया और निभाया। उसके लिए यह बात आज भी समझ से परे है कि बच्चों की हत्या के बाद वह महीनों तक ऐसा बर्ताव करती रही जैसे उसके अंदर कोई और हो। जबकि वह सब झूठी कहानी थी, सिर्फ हत्या छुपाने के लिए करती रही। सिलसिलेवार पढ़ें…चार बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी जिसकी बेटी की हत्या की, वहीं संभाल रही बेटे को
पूनम ने जनवरी 2023 में अपने 3 साल के बेटे शुभम को डूबोकर मारा था। उसके बाद उसे जो दूसरा बेटा हुआ तो उसका नाम भी शुभम ही रखा। अब पूनम के जेल जाने पर उसके बेटे को उसी विधि की मां राखी ने पास में रखा है, जिसकी बेटी को पूनम ने मौत के घाट उतार दिया। पूनम के मायके पहुंची पानीपत पुलिस, क्राइम सीन की जांच की
पानीपत पुलिस और FSL टीम प्रभारी डॉ. नीलम आर्या शुक्रवार को साइको किलर पूनम के मायका गांव सिवाह पहुंची। दरअसल, पानीपत के सेक्टर 29 थाने में दो दिन पहले पूनम के खिलाफ तीसरे हत्याकांड की FIR दर्ज हुई थी। इसमें पूनम ने 6 साल की जिया को मारा था। टीमों ने शुक्रवार दोपहर बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की। ———————— ये खबर भी पढ़ें………. साइको किलर पर और भी हत्याओं का शक:विधि-शुभम की हत्या से पहले का VIDEO भी सामने आया; पानीपत पुलिस ने क्राइम सीन खंगाला हरियाणा के सोनीपत की 6 साल की बच्ची विधि की मौत के बाद साइको किलर पूनम से जुड़े अलग-अलग मामलों की परतें खुल रही हैं। सोनीपत में दैनिक भास्कर एप की टीम ने उसके परिवार से बातचीत की तो कई बड़े खुलासे किए। (पूरी खबर पढ़ें)


https://ift.tt/HpKQwy4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *