भास्कर न्यूज | पिपराही जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों व स्काउट एंड गाइड कैडेटों ने बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर देकुली में स्वच्छता एवं सेवा का कार्य किया। पेस सेटिंग कार्यक्रम के तहत आयोजित इस अभियान में छात्रों ने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने हाथों में झाडू लेकर परिसर से कचरा हटाया। गंदगी की समस्या को चिन्हित किया और स्थानीय श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता अभियान के बाद छात्रों ने मंदिर के पास बैठे वंचित, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया। छात्रों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उनके भीतर सामाजिक उत्तरदायित्व और करुणा की भावना मजबूत होती है।
https://ift.tt/aYjhkzD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply