ठाकुरगंज| भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन (रानीडांगा) के पानीटंकी कंपनी के विशेष क्यूआरटी टीम ने 102 ग्राम संदिग्ध मार्फिन (मादक पदार्थ) संग एक आरोपी को दबोचा है।कारवाई गुप्त सूचना पानीटंकी अंडर फ्लाईओवर के समीप की गई है।आरोपी का नाम सुरजीत साहा (27) नक्सलबाड़ी (बंगाल)निवासी है। कंपनी कंमाडर को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पानीटंकी अंडर फ्लाईओवर के समीप मादक पदार्थ सप्लाई करने के फिराक में है।जिसके बाद विशेष क्यू आरटी टीम की इंस्पेक्टर रोहित सिंह के नेतृत्व में निगेहबानी में लगाई गई।कुछ समय बाद एक युवक संदिग्ध अवस्था में पानीटंकी अंडर फ्लाईओवर के समीप दिखाई दिया।जिसके बाद क्यूआरटी टीम द्वारा उसकी घेराबंदी करके तलाशी ली गई तो उसके पास से संदिग्ध 102 ग्राम मार्फिन बरामद हुई है। किशनगंज| विश्व मृदा दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञानं केंद्र की उद्यान वैज्ञानिक डा. मंजू कुमारी, कृषि प्रसार वैज्ञानिक डा. अलीमुल इस्लाम, सस्य वैज्ञानिक डा. कन्हैया लाल, जिला उद्यान पदाधिकारी राखी कुमारी, जन निर्माण केंद्र के प्रतिनिधि राकेश कुमार तथा केंद्र के सभी कर्मियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक सार्थक बनाया। जिले के विभिन्न पंचायतों से आए किसानों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर मृदा स्वास्थ्य, उसकी उर्वरता, पोषक तत्व प्रबंधन तथा स्थायी कृषि पद्धतियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डा. अलीमुल इस्लाम ने बताया कि मिट्टी केवल खेती का आधार नहीं, बल्कि संपूर्ण खाद्य सुरक्षा की बुनियाद है। इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान सस्य वैज्ञानिक डा. कनहैया लाल द्वरा किसानों को प्रयोगात्मक तरीके से वैज्ञानिक पद्धति द्वारा मृदा नमूना लेने की विधि प्रदर्शित की गई।जिसमें नमूना लेने की उपयुक्त गहराई, खेत के अलग-अलग भागों से नमूना मिश्रण करने की तकनीक, उसे सुखाकर पैक करने और परीक्षण हेतु तैयार करने के मानक निर्देश दिए गए। साथ ही मिट्टी में बड़े एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी पहचानने, जैविक खादों व वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग, ग्रीन मैन्योरिंग, फसल अवशेष प्रबंधन और फसल चक्र अपनाने के लाभों पर विस्तार से चर्चा हुई। किशनगंज| खगड़ा कालू चौक के पास से पुलिस ने छापेमारी कर 8.82 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान खगड़ा मोहल्ला निवासी गुड्डू के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इलाके में नशीले पदार्थ की सप्लाई की सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर युवक को रोका गया और तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुड्डू पहले खगड़ा मेला ग्राउंड के पास टीन शेड बनाकर अवैध कारोबार करता था। पिछली बार गिरफ्तारी के बाद उसने अपना ठिकाना बदलकर जुलजुली क्षेत्र में लिया था, जहां से वह स्मैक की तस्करी में सक्रिय था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/g1HEOuZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply