मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार का महिलाओं पर शर्मनाक बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि बहुत सारी लेडीज हैं, जो संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं। इसे लेकर एक फाउंडेशन शिकायत दर्ज करने पहुंची है। उन्होंने लिखा शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। फाउंडेशन ने विधायक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। महिला आयोग मामले की करेगी जांच बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने कहा कि आयोग में विवादित बयान को लेकर आवेदन आया है। मगर उस बयान में कितनी सत्यता है, ये जांच का विषय है। मैंने अभी तक विधायक का बयान नहीं देखा है। मैंने आश्वासन दिया है कि अगर किसी भी महिला के ऊपर विवादस्पद बयान आया है, उस वीडियो में अगर महिला के प्रति कोई आपत्तिजनक बात है तो मैं उसपर संज्ञान लूंगी। इसे लेकर मैं संबंधित विधायक से भी बात करूंगी। भाजपा विधायक ने दी सफाई भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में कहा था कि बहुत सारी लेडीज हैं, जो संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं। मोबाइल पर भी देख लीजिएगा। वहां आपको ये सब मिल जाएगा। इसपर अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। हमने पश्चिमी सभ्यता के संदर्भ में बताया था कि पश्चिमी कल्चर हावी हो रहा है। मैंने किसी महिला का अपमान नहीं किया।
https://ift.tt/yeEXM6B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply