कोतवाली थाना क्षेत्र में शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफे का झांसा देकर शातिरों ने महिला से 10 लाख की ठगी कर ली। शातिरों ने व्हाट्सएप व टेलीग्राम ग्रुप में फर्जी मुनाफे का प्रचार-प्रसार कर महिला को जाल में फंसाया। इतना ही नहीं पीड़िता की तहरीर की जांच करने में पुलिस ने 8 महीने लगा दिए, आलाकमान के आदेश आने के बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। सिविल लाइंस निवासी कनिका जैन ने बताया कि मार्च माह में उनके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप में मैसेज आया। मैसेज में टास्क के साथ निवेश करने के नाम पर भारी मुनाफे का जिक्र था। एक दिन बाद टेलीग्राम एक ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां लोग इंवेस्ट करने पर मुनाफे की बात की कहते हुए फर्जी प्रचार-प्रसार कर रहे थे। शुरुआत में मुनाफा मिलने पर कनिका उनके जाल में फंस गईं। 13-14 मार्च मात्र एक दिन में स्टेप बाय स्टेप टास्क के नाम पर 10 लाख रुपये इंवेस्ट कराए गए। मुनाफे की रकम मिलने की बात दूर बल्कि अचानक वेबसाइट बंद होने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने 26 मार्च को थाने में शिकायत की। कार्रवाई करने के बजाय पुलिस 8 माह मामले को फाइल में दबाए बैठी रही। आरोप है कि इस दौरान पीड़िता थाने में चक्कर लगाते-लगाते थक गई। वहीं, गुरुवार को आलाकमान से आए साइबर ठगी के मामलों में कार्रवाई के आदेश के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है। शातिर ने फौजी बन कारोबारी को लगाया एक लाख का चूना दलेलपुरवा निवासी मो. उमैर स्कूल बैग का कारोबार करते है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को आर्मी का कर्मचारी बताते हुए बच्चों को डोनेशन के लिए 60 पीस बैग खरीदने की बात कही। बैग की फोटो व्हाट्सएप पर भेजने के बाद उसने करीब 16 हजार का आर्डर दिया। सरकारी भुगतान की बात कहते हुए उसने यूपीआई स्कैनर नहीं, बल्कि अकाउंट नंबर भेजने को कहा। खाता संख्या भेजने के बाद शातिर ने ज्यादा भुगतान का फर्जी मैसेज भेज जाल में फंसाया। पहली बार में 6 की जगह 60 हजार का फर्जी मैसेज भेजा। इसी तरह कई बार में वह रिफंड के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी कर ली। खाते में बैलेंस देख उमैर को ठगी का एहसास हुआ। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/eXVIjno
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply