वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबियों में शामिल अम्बरीश सिंह भोला का नाम कफ सीरप किंगपिन शुभम जायसवाल के साथ जुड़ गया है। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने अम्बरीश सिंह भोला के शुभम जायसवाल से करीबी संबंधों का दावा किया है। EX IPS ने दो वीडियो जारी करते हुए डीजीपी से भोला की जांच के लिए पत्र लिखा है। वहीं शुभम जायसवाल से हर महीने भोला को भारी रकम दिए जाने का दावा भी किया है। बता दें कि अम्बरीश सिंह भोला कई वर्षों तक सीएम योगी के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी (भंग) में मंडल प्रभारी रहे हैं और वर्तमान में वीडीए बोर्ड के सदस्य है। शुक्रवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कफ सिरप मामले में वाराणसी के भाजपा नेता अमरीश सिंह भोला के शुभम जायसवाल संबंधों का दावा किया है। उन्होंने प्राप्त नए तथ्यों को यूपी के डीजीपी सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर तत्काल जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा डीजीपी यूपी को दो वीडियो भेजे गए हैं, इनमें 5 सेकेंड का वीडियो 2 दिन पूर्व अमरीश सिंह भोला के रामकटोरा बड़ी पियरी, वाराणसी स्थित मकान का दावा किया जा रहा है जबकि इस वीडियो में कफ सिरप से जुड़े सामानों के उठाए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा एक प्रोफाइल रील भी साझा की है। यह वीडियो 22 सेकेंड का है, जिसमें अमरीश सिंह भोला शेर ए पूर्वांचल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अत्यंत निकट बताते हुए 0045 नंबर के काले रंग की गाड़ी के काफिले से चलने की बात कही गई है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार कफ सिरप से जुड़े शुभम जायसवाल की ओर से अमरीश सिंह भोला को भारी धनराशि दिए जाने की बात सामने आई है। शुभम ने तिरंगा यात्रा भी निकाली थी, इसके अलावा दोनों कई बार एक साथ कार्यक्रमों में शामिल हुए है। जिसके मद्देनजर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/fx6bs3M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply