बिरहाना रोड में रहने वाले एक युवक ने हैदराबाद की एक कंपनी पर 42 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। कंपनी निवेश की गई रकम लेकर फरार हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही है। बिरहाना रोड गंगा तरंग में रहने वाले केशव बाजपेई की तहरीर के मुताबिक, पिछले साल उन्होंने व परिवार के अन्य सदस्यों ने हैदराबाद तेलंगाना के माधापुर स्थित कैपिटल प्रोटेक्शन प्रा. लि. (फाल्कन ग्रुप) में 42 लाख रुपये एक स्कीम में निवेश किया था। यह निवेश मोबाइल एप के जरिए किया गया। कंपनी की ओर से निश्चित ब्याज सहित रिटर्न का आश्वासन दिया था। निवेश के बाद निर्धारित तिथियों में ब्याज सहित रिटर्न का भुगतान नहीं किया गया। शिकायत पर एमडी ने ईमेल के जरिए जल्द भुगतान का आश्वासन दिया। फिर पता चला कि कंपनी ऑफिस बंद कर फरार हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की रही है।
https://ift.tt/zOQCV9e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply