फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में राशन कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी ई-पॉस मशीनें कार्यालय में जमा कर दीं। कोटेदार कमीशन वृद्धि और बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि कमीशन में वृद्धि न होने और अन्य मांगों के संबंध में डीलर अपनी ई-पॉस मशीनें जमा करेंगे। इसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। प्रदर्शनकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी लंबे समय से कमीशन में वृद्धि की मांग लंबित है। इसके अलावा, कोटेदारों का बकाया भुगतान भी रुका हुआ है, जिसमें कुछ का फरवरी से तो कुछ का जुलाई से भुगतान नहीं हुआ है। इसी को लेकर आज ज्ञापन दिया गया और मशीनें जमा की गईं। अनिल कुमार तिवारी ने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में ई-पॉस मशीनें जमा की जा रही हैं और जनपद में बची हुई मशीनें भी जल्द जमा की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस प्रदर्शन में राजेंद्र दुबे, नीतिश गुप्ता, राजेश कुमार, विक्रम यादव, भगवान दास वर्मा, आलोक सिंह, राम सिंह, फूल सिंह, सतपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में राशन डीलर मौजूद रहे। इस दौरान डीलरों ने नारेबाजी भी की।
https://ift.tt/NzeYUlL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply