खगड़िया जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अभिषेक पलासिया ने अधिकारियों को एक माह के भीतर उद्योग स्थापना संबंधी सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रिस्टिन मेगा फ़ूड पार्क, मानसी के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन जिला उद्योग केंद्र, खगड़िया और डीडीएम, नाबार्ड ने किया। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता आरती और अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) विजयंत कुमार ने की। इसमें खगड़िया जिले के औद्योगिक विकास में रुचि रखने वाले व्यवसायी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य और विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बीआईएडीए क्षेत्र में भूमि उपलब्धता की दी जानकारी एसबीआई के रीजनल मैनेजर, एलडीएम, यूबीआई, खगड़िया सहित उद्योग विभाग, बिहार, पटना से आए फ़ूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज के कंसल्टेंट भी उपस्थित रहे। कंसल्टेंट ने खगड़िया जिले में संभावित उद्योगों की संभावनाओं, आवश्यकताओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। वहीं, प्रिस्टिन मेगा फ़ूड पार्क, खगड़िया के मैनेजर ने बीआईएडीए क्षेत्र में भूमि उपलब्धता और संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी। डीडीसी अभिषेक पलासिया ने सभी उद्यमियों, प्रतिनिधियों और अधिकारियों से क्रमवार सुझाव और आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने उद्योग स्थापना में आने वाली बाधाओं जैसे भूमि, वित्त, परमिट और अवसंरचना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। बैठक के अंत में डीडीसी पलासिया ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी एक माह के भीतर खगड़िया जिले में उद्योग स्थापना के लक्ष्य को साकार करने हेतु सभी संबंधित विभाग और अधिकारी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और जिले में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की संभावनाओं पर सकारात्मक सहमति बनी।
https://ift.tt/Z42srBb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply