DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

28 को ऋषिकेश में जिहाद पर सम्मेलन करेंगे यति नरसिंहानंद:मदनी और नदवी के जिहाद को मोहम्मद की जीवनी से हिंदुओं को समझाएंगे

आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने फिर बयान दिया है। अपने साथी यति अभयानंद, यति धर्मानंद , स्वामी लाल बाबा, डॉ योगेंद्र योगी ,बृजमोहन सिंह व पंडित सनोज शास्त्री के साथ एक वीडियो जारी करके बताया कि आज कोई मदनी, कोई नदवी, कोई यूट्यूबर, कोई फेसबुकिया आज हमें जिहाद की धमकी दे रहा है।विश्व का हर मुसलमान जिहाद को समझता है। गैर मुस्लिम जिहाद को नहीं समझते यति नरसिंहानंद ने कहा गैर मुस्लिम जिहाद को अभी भी नहीं समझते हैं। इसी कारण ये हिंदुओं को झूठ बहलाते हैं और हिंदू इनके झूठ को सच मान लेता है। इसके दोषी हिंदुओं के धर्मगुरु और नेता हैं जिन्होंने हिंदुओं को जिहाद को ना तो समझा और ना ही हिंदुओं को समझाया। हिंदुओं का यही अज्ञान पिछले 1400 वर्षों से हिंदू के विनाश का कारण बना है। इसी अज्ञान के कारण इन्होंने हमारे करोड़ों भाइयों का कत्ल किया, हमारी करोड़ों बहन बेटियों को अपनी रखैल बनाया या मंडियों में बेचा। हमारे मठ मंदिरों को तोड़ा और हमारी धरती पर नाजायज रूप से कब्जा किया।आज हमे इस अज्ञान को छोड़कर सत्य को स्वीकार करना होगा। 28 दिसंबर को सम्मेलन आगे कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में विश्व धर्म संसद के मुख्य कार्यालय में 28 दिसंबर 2025 को जिहाद को लेकर एक शीर्ष बुद्धिजीवियों का सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद की जीवनी के आधार पर जिहाद को समझने की कोशिश की जाएगी। मोहम्मद के जिहाद का उसके क्षेत्र में रहने वाले गैर मुस्लिमों पर, उनकी महिलाओं पर, उनके मठ मंदिरों पर और उनकी मातृभूमि पर पढ़ने वाले प्रभाव पर गहन विचार किया जाएगा। क्योंकि मोहम्मद की विश्व के हर मुसलमान का रोल मॉडल है। हर मुसलमान का धार्मिक कर्तव्य है मोहम्मद की हर बात को मानना और अनुसरण करना। अतः मोहम्मद की जीवनी के आधार पर ही असली जिहाद को समझा जा सकता है।


https://ift.tt/K8hOzF3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *