मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र के विषपट्टी पंचायत के महदीपुर गांव में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण घर में आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में 24 साल के रमन कुमार की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा सिलेंडर फट गया, जिससे आग बेकाबू हो गई और आस-पड़ोस के घरों तक पहुंच गई । आग की गर्मी से कुछ ही मिनटों में फटा सिलेंडर उत्तम लाल साह के बेटे रमन कुमार साह घर में सो रहे थे। आग की गर्मी से कुछ ही मिनटों में सिलेंडर फट गया, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि रमन का घर से निकलना असंभव हो गया। इसी कारण वो जिंदा जल गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू घटना की सूचना मिलते ही आलमनगर और उदाकिशुनगंज से दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के उपरांत हादसे का शिकार बने रमन के शरीर का कुछ ही भाग शेष पाया गया। इस घटना में रमन के अलावा उत्तम लाल साह, उनके भाई दिलीप कुमार साह और अन्य भतीजों के घर सहित फर्नीचर, कपड़े, अनाज और दर्जनों घरेलू सामान जलकर राख हो गए। पास में खड़ी एक ट्रैक्टर पर लदे बोरी में भरे धान को भी भारी क्षति पहुंची है। मां अंजना देवी का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में मातम मृतक रमन कुमार साह बीए पास थे और घर पर रहकर गृहस्थी के कामों में हाथ बंटाते थे। घटना के वक्त रमन घर में अकेले थे। उनके माता-पिता अपने छोटे पुत्र का इलाज कराने पटना गए हुए थे, जबकि बड़ा भाई अपने ननिहाल पुरैनी गया हुआ था। रमन की माता अंजना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया है। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अजय कुमार, सीओ दिव्या कुमारी, एसएचओ कुलवंत कुमार, एसआई दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
https://ift.tt/ZvJ0LoS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply