बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार को बेटे के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रही महिला को उसके दामाद ने धक्का मारकर बाइक से गिरा दिया। सिर पर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान शुक्रवार को महिला की मौत हो गई। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बड़ी बेटी ने छह महीने पहले किया था लव मैरिज इधर जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतका के पति नथुनी यादव ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी छह माह पूर्व गांव के ही अंगुर मुखिया उर्फ अजीत के साथ प्रेम विवाह कर ली। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। न्यायालय के आदेश पर वह अपने प्रेमी के घर चली गई थी। इधर, 30 नवंबर को उनकी छोटी बेटी की शादी थी। शादी में बुलाने के लिए बड़ी बेटी ने अपनी मां शांति देवी को फोन किया था। चूंकि दोनों परिवारों में अच्छे संबंध नहीं हैं। इसलिए स्थानीय सरपंच के समक्ष कागज बनाकर बड़ी बेटी को शादी में बुलाया गया था। अजीत पत्नी को ले जाने के लिए करने लगा झगड़ा चार दिसंबर को उसे वापस जाना था। दो दिसंबर को ही अंगुर मुखिया उर्फ अजीत आया और अपनी पत्नी को ले जाने को लेकर झगड़ा करने लगा। इसकी शिकायत करने के लिए शांति देवी अपने पुत्र आशु यादव के साथ बाइक से नौतन थाना जा रही थी। इसी दौरान सरेह में बाइक से पीछा कर अंगुर मुखिया उर्फ अजीत, रंगीला मुखिया उर्फ बढू मुखिया, जुगनू मुखिया तथा संदीप मुखिया व अन्य आए और बाइक पर पीछे बैठी शांति देवी को धकेल दिया। जिससे वह गिर गई और उनके सिर में गंभीर चोटें आई। हालांकि परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पति के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज वहीं पुलिस अब मृतका के पति नथुनी यादव के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि प्राथमिकी में मृतका के पति ने बेटी के प्रेम विवाह और बुलाने को लेकर झगड़ा का उल्लेख नहीं किया है। दोनों पक्षों में तनाव, पुलिस गांव में कर रही कैंप उसने कहा है कि पूर्व के विवाद की वजह से मेरे घर पर आकर गाली गलौज किए। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने जाने के दौरान जान से मारने की नीयत से बाइक से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे सिर पर चोट लगने के कारण मौत हुई है। मामले में नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव गांव में पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में तनाव को लेकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है।
https://ift.tt/TQKbhXt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply