मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में एक महिला के ऑटो में सफर के दौरान बैग से नकदी और आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला फरीदाबाद जाने के लिए बेवर बस स्टैंड जा रही थी। तभी ऑटो चालक ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लालपुर निवासी खुशबू पुत्री राजेश सिंह ने पुलिस को बताया कि वह नवीगंज टोल प्लाजा पर फरीदाबाद जाने वाली बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान एक ऑटो चालक उनके पास आया और उन्हें बेवर बस स्टैंड तक छोड़ने की बात कही। खुशबू ने ऑटो में अपना बैग सीट पर रखा और बैठ गईं। ऑटो में पहले से तीन अन्य युवक भी सवार थे। रास्ते में चालक ने एक-एक कर उन तीनों युवकों को उतार दिया। इसके बाद चालक ने खुशबू को बनकिया-करपिया के पास हाईवे किनारे उतार दिया और भोगांव की ओर तेजी से फरार हो गया। ऑटो के जाने के बाद जब खुशबू ने अपना बैग चेक किया, तो उनके होश उड़ गए। बैग में रखे करीब 50 हजार रुपए नकद और आभूषण गायब थे। पीड़िता ने तत्काल बेवर चौकी पहुंचकर पूरे मामले की तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नवीगंज टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। जिससे कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस अब ऑटो चालक की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज और हाईवे पेट्रोलिंग की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
https://ift.tt/53xw0DL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply