सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र में सराय नदी किनारे एक नवजात का शव मिला। शनिवार शाम की इलासिया पार्क से कुछ दूरी पर राहगीरों ने नदी किनारे कुछ संदिग्ध देखा। पास जाकर देखने पर उन्हें एक नवजात बच्चा दिखाई दिया। जिसकी हालत बेहद नाजुक थी। घबराए हुए लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए नवजात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए भर्ती किया। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद नवजात ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों में दुख और आक्रोश दोनों देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि सराय नदी के निर्जन क्षेत्र में बच्चे का इस तरह मिलना बेहद चिंताजनक है। उनका अनुमान है कि किसी ने जानबूझकर नवजात को नदी किनारे फेंक दिया होगा, जिससे उसकी जान जा सकती थी। कई लोगों ने घटना को मानवता पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे को यहां कौन और क्यों छोड़कर गया। थाना रामकोट प्रभारी ने बताया कि नवजात की मौत की घटना गंभीर है और मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
https://ift.tt/dYUFW0m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply